बेनतीजा रही अमित शाह और किसानों के बीच की मुलाकात, कल वाली बैठक भी अब नहीं होगी: 2 घण्टे से ज्यादा चली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और किसानों के बीच बैठक भी रही बेनतीजा, सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से किया साफ इनकार, बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कल देगी लिखित में प्रस्ताव, गृह मंत्री ने लिखित में प्रस्ताव देने की कही है बात, सरकार के प्रस्ताव पर सभी किसान संगठन करेंगे विचार, तीनों कृषि कानूनों में संशोधन के लिए लिखित में प्रस्ताव देगी सरकार, यानी कि आज की बैठक भी बेनतीजा रही, किसान नेता हनन मुला के मुताबिक अब कल नहीं होगी किसानों की सरकार के साथ होने वाली बैठक, पहले किसान करेंगे सरकार के दिए प्रस्ताव पर विचार और होंगे एक राय तभी होगी अब सरकार से आगे की बात
RELATED ARTICLES