राजस्थान में हुए पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों में बीजेपी ने सत्ताधारी कांग्रेस को बुरी तरह पछाड़ा

दिग्गजों के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को मिली करारी हार, तो वहीं हनुमान बेनीवाल की आरएलपी अपने गृहजिले नागौर में ही तीसरे नम्बर पर रही, 21 जिलों में प्रमुखों के लिए 14 पर बीजेपी, 05 पर कांग्रेस, 01 पर बीटीपी ने जमाया कब्जा, जबकि बाड़मेर में बीजेपी और कांग्रेस 18-18 सीटों पर रही बराबर, वसुंधरा राजे और पूनियां ने दी बधाई

Congress Bjp
Congress Bjp

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान 21 जिलों में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद में हुए चुनाव के मंगलवार को जारी हुए चुनाव परिणाम सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को छोड़ बीजेपी के पक्ष में रहे. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 1,833 सीटों पर जीत हासिल की है. तो वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 1713 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं 21 जिलों में हुए जिला परिषद के चुनावों में जिला प्रमुखों के लिए भाजपा के 14, कांग्रेस के 05, बीटीपी का एक और बाड़मेर में कांग्रेस व बीजेपी के 18-18 सदस्य जीते हैं, जबकि आरएलपी के सदस्य ने जीत हासिल की है.

इस तरह 21 जिलों में हुए जिला परिषद चुनाव में प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पाली, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बूंदी, अजमेर, नागौर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व जालौर सहित 13 जिलों में जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने हनुमानगढ़, जैसलमेर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा व बीकानेर सहित 5 जिलों में जीत दर्ज की है. वहीं बाड़मेर सहित में कांग्रेस-भाजपा बराबर हैं जबकि आरएलपी के एक सदस्य ने जीत दर्ज की है.

वहीं आरएलपी मुखिया व सांसद हनुमान बेनीवाल के गढ़ माने जाने वाले उनके गृहजिले नागौर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नागौर में भाजपा के 20 सीटों के साथ पहले पर तो कांग्रेस 18 सीटों के साथ दूसरे नम्बर पर रही है. वहीं हनुमान बेनीवाल की पार्टी 9 सीटों के साथ तीसरे नम्बर पर रही है. इस तरह नागौर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में आरएलपी का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. नागौर में भी सिर्फ खींवसर में ही सबसे अच्छा प्रदर्शन आरएलपी का देखने को मिला है. जबकि चुनाव से पहले बने माहौल के अनुसार माना जा रहा था कि इस बार आरएलपी बहुत से जिलों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

जनता ने कांग्रेस सरकार के झूठे दावों को नकारकर भाजपा पर जताया विश्वास- वसुंधरा राजे

राजस्थान में पंचायत व जिला परिषद चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि- राजस्थान में सम्पन्न हुए ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी कर्मठ उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं, मैं प्रदेश की जनता को सहृदय धन्यवाद देती हूं, जिन्होनें कांग्रेस सरकार के झूठे दावों को नकारकर भाजपा पर विश्वास जताया है. पंचायती राज चुनावों के ये परिणाम वास्तव में कांग्रेस सरकार के झूठ, फ़रेब, दम्भ व अहंकार की पराजय है तथा यह जीत केन्द्र की मोदी सरकार पर जनता के विश्वास की विजय है.

यह भी पढ़ें: भारत बंद के दौरान जयपुर में चले लात-घूंसे, ‘गहलोत सरकार के इशारे पर कांग्रेस के गुंडों ने किया पथराव’- पूनियां

मैडम राजे ने कहा कि प्रदेशवासियों से मिले इस अटूट प्यार व आशीर्वाद ने संगठन में नये उत्साह व उमंग का संचार किया है. मेरे झालावाड़ परिवार का कोटि-कोटि आभार. भारतीय जनता पार्टी पर आपके अटूट विश्वास व आशीर्वाद ने सभी विजयी प्रत्याशियों को एक नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, जिसके लिए आपका जितना धन्यवाद करा जाए कम है.

इस जीत से कई नेताओं की दुकानें बंद हो गई- सतीश पूनियां

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि यह जीत ऐसे समय में हुई जब पीएम मोदी की किसानों के प्रति नीतियों को लेकर कांग्रेस भारत बंद करवा रही थी. पूनियां ने कहा कि इस जीत से कई नेताओं की दुकानें बंद हो गई. यह जीत ऐसे समय में हुई जब राज्य में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. पूनियां ने कहा कि किसानों, बेरोजगारों से कई वादे करके यह कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, लेकिन कांग्रेस पार्टी की वादाखिलाफी के विरोध में ग्रामीण जनता ने अपना वोट दिया. साथ ही केंद्र सरकार और उसकी ग्रामीण विकास की नीतियों के प्रति भी आस्था जताई है. पूनियां ने कहा कि मौजूदा और पूर्व पीसीसी चीफ के क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मिली हार भी सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के लिए एक सबक है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को बढ़त मिलने की धारणा तोड़ते हुए कांग्रेस की एकतरफा जीत को रोका और साथ ही विपक्ष में रहने के बावजूद देश के इतिहास में पहली बार अच्छी बढ़त वाला प्रदर्शन किया.

Leave a Reply