पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकाल रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई जबरदस्त भिडंत – एक की मौत 10 हुए घायल: सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के बिलौद बड़ी गांव में पंचायत चुनाव में जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार का निकल रहा था विजयी जुलूस, जुलूस के दौरान दूसरे पक्ष के एक युवक से हो गई कहासुनी, इसके बाद दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त भिडंत, दोनों पक्षों में जमकर चले लात- घूंसे और लाठी-सरिये और साथ में हुआ जबरदस्त पथराव भी, जिसमें एक युवक की हो गई मौत जबकि दस जने हो गए घायल, घायलों में एक की हालत बताई जा रही ज्यादा गंभीर, घटना की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंची मौके पर, जिसने भीड़ को तीतर बीतर कर संभाला मौर्चा,कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस जाब्ता किया गया तैनात
RELATED ARTICLES