पंचायत चुनाव में चला RLP का जादू, बेनीवाल ने जीत पर दी बधाई, हारने वालों का बढ़ाया हौसला: पंचायत चुनाव में RLP का डंका, 6 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव में हुए रोचक मुकाबले में RLP आई कई जगह किंगमेकर की भूमिका, करीब 40 सीटों पर RLP उम्मीदवारों दर्ज की जीत, विजयी उम्मीदवारों को RLP संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी बधाई, कहा- ‘पंचायत राज चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विजयी हुए उम्मीदवारों को पार्टी परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई, पंचायत चुनाव में जो उम्मीदवारों नहीं हुए विजयी मैं उन्हें भी देना चाहूंगा धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने मजबूती से चुनाव लड़ा, मैं उनसे यह कहना चाहूंगा कि हार से निराश व विचलित होने की नहीं है जरूरत, क्योंकि लोकतंत्र में हार-जीत हैं 2 पहलू और यह सब करती है जनता तय’ बेनीवाल ने कहा कि, ‘आरएलपी राजस्थान में लड़ रही है व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई और इस आगाज को अंजाम तक ले जाने में है आप सबके सहयोग की जरूरत, इसलिये करते रहें लोकहित के कार्य, आओ हम सब मिलकर इस संघर्ष को और करें मजबूत, इन पंचायती राज चुनावों में आरएलपी के पक्ष में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का भी करता हूं आभार प्रकट’

पंचायत चुनाव में चला RLP का जादू
पंचायत चुनाव में चला RLP का जादू

Leave a Reply