पायलट का एक दौरा और दौसा से BJP का सूपड़ा साफ, जहां-जहां गुजरा काफिला साफ होती गई भाजपा: सचिन पायलट के धार्मिक दौरे से दौसा में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत, पायलट कैंप के विधायक मुरारी लाल मीणा और जी आर खटाना की मेहनत लाई रंग, दौसा जिले की लगभग सभी पंचायतों में कांग्रेस का परचम, मतदान से पहले 25 अगस्त को सचिन पायलट ने जयपुर से अलवर जाते समय दौसा जिले में की थी स्वागत सभाएं, जयपुर से अलवर के रैणी गए थे पायलट एक धार्मिक समारोह में शिरकत करने, इस दौरान सभाओं में पायलट ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जिताने की थी अपील, पायलट की अपील का दिखा जोरदार असर, दौसा, सिकंदरा, बांदीकुई, बसवा, बैजूपाड़ा जहां-जहां से गुजरा था पायलट का काफिला, वहां बनने जा रहा कांग्रेस पार्टी का प्रधान, यही नहीं जयपुर के बस्सी और लवाण में भी कांग्रेस को मिली है भारी जीत, पायलट के इस दौरे के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में आ गया था जोश, इस जोश का ही है परिणाम की कांग्रेस को दौसा में मिली है जोरदार जीत, वैसे दौसा रहा है पायलट परिवार का परंपरागत गढ़, यहां से पायलट के पिता राजेश पायलट, माता रमा पायलट और खुद सचिन पायलट रहे हैं सांसद, दौसा की गली गली में हैं पायलट समर्थक

पायलट का एक दौरा और दौसा से BJP का सूपड़ा साफ
पायलट का एक दौरा और दौसा से BJP का सूपड़ा साफ

Leave a Reply