दिग्गज विधायक के यहां आयकर विभाग की रेड, सुबह 6 बजे ही लाव-लश्कर के साथ पहुंची विभाग की टीम: पंजाब चुनाव से पहले सेंट्रल एजेंसियां एक्शन में, सुखबीर बादल के करीबी विधायक पर IT की रेड, लुधियाना में अकाली विधायक मनप्रीत अयाली के ठिकानों पर सुबह 6 बजे मारा छापा, विधायक के 17 ठिकानों पर जांच जारी इनकम टैक्स के 70 अधिकारी और कर्मचारी जुटे हैं छापे की कार्रवाई में, विधायक के गांव अयाली के घर, राजनीतिक कार्यालय, अपार्टमेंट्स में आय़कर की कार्रवाई, इनकम टैक्स के साथ सीआरपीएफ को भी किया गया है तैनात, इन जगहों पर किसी को भी आने जाने की नहीं दी जा रही है इजाजत, अयाली उपचुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार में जीते, उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की सरकार के बावजूद कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन संदीप संधू को हराकर मनप्रीत सिंह अयाली बने थे विधायक

दिग्गज विधायक के यहां आयकर विभाग की रेड
दिग्गज विधायक के यहां आयकर विभाग की रेड

Leave a Reply