दिल्ली की ‘बिगड़ी हवा’ में सुधार के नहीं आसार, केंद्र-केपी सरकार आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगे एक्शन-प्लान: NCR में हवा की क्वालिटी सोमवार को फिर हो गई खराब, सोमवार को 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का एयर क्वालिटी का औसत रहा 353 पर, प्रशासन ने बताया कि अगले तीन दिन तक इसमें कोई सुधार होने की नहीं है संभावना, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही केंद्र को दिया था निर्देश, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए तेजी से लें कोई एक्शन, इसमें गैर-जरूरी कंस्ट्रशन, ट्रांसपोर्ट और पावर प्लांट को मंगलवार शाम तक बंद करना है शामिल, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार, दिल्ली सरकार ने कहा- लॉकडाउन के लिए तैयार हैं हम, दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह दिल्ली को NCR का हिस्सा मान ले और पूरे NCR में लगा दें लॉकडाउन

केंद्र-केपी सरकार आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगे एक्शन-प्लान
केंद्र-केपी सरकार आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगे एक्शन-प्लान
Google search engine