भरे मंच पर मुख्यमंत्री के पैर छूकर सुर्खियों में छाए IAS ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी: तेलंगाना स्थित सिद्दीपेट के जिलाधिकारी रहे IAS पी वेंकटरामी रेड्डी ने दिया अपना इस्तीफा, वेंकटरामी ने अब राजनीति में आने का बना लिया है मन, हालांकि IAS रेड्डी के कार्यकाल एक साल था अभी बाकी, हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता के. चंद्रशेखर राव (KCR) का पैर छूने के बाद विवादों में आ गए थे रेड्डी, अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए रेड्डी ने कहा- बतौर IAS मुख्यमंत्री से संपर्क में रहने के दौरान वह राज्य के लिए जान सके मुख्यमंत्री का विजन, माना जा रहा है कि राज्य में आगामी विधान परिषद चुनावों में टीआरएस से हिस्सा ले सकते है पी वेंकटरामी रेड्डी

hy20cm
hy20cm

Leave a Reply