आलाकमान ने गहलोत के खिलाफ बना लिया है मानस, अंदर ही अंदर मुख्यमंत्री हैं दबाव में- कटारिया: राजस्थान में गर्मी के इस मौसम एक बार फिर सियासी तपिश है बढ़ने वाली, राजस्थान में अब बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के आधार पर सूबे के मुखयमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेना कर दिया है शुरू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पायलट पर निशाना साधने और गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर दिया है बड़ा बयान, कहा- अंदर ही अंदर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद हैं दबाव में, मुझे लगता है कि कांग्रेस के हाईकमान ने कोई न ​कोई निर्णय ले लिया है मुख्यमंत्री के खिलाफ, इसी कारण उन्होंने धारीवाल को बोलने के लिए किया है आगे, ताकि बना रहे प्रेशर, उन्होंने डूंगरपुर में किया पटेल सम्मेलन, वह सम्मेलन भी इसलिए किया क्योंकि गुजरात में है चुनाव, यहां ताकत दिखाएंगे तो इसका अर्थ यह है कि इसका असर गुजरात में भी पड़ेगा, यह दिखाकर हाईकमान को थोड़ा प्रेशर में लेने का किया प्रयास, यह निश्चित है कि हाईकमान ने अशोक गहलोत के खिलाफ बना लिया है कोई मानस’

आलाकमान ने गहलोत के खिलाफ बना लिया है मानस,
आलाकमान ने गहलोत के खिलाफ बना लिया है मानस,

Leave a Reply