मैं आपके साथ था, हूं और हमेशा रहूंगा- आजम खान का पुराना वीडियो शेयर कर बोले शिवपाल यादव: उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश की सियासत में गर्माहट जारी, समाजवादी पार्टी में छिड़ी आंतरिक कलह नहीं ले रही थमने का नाम, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज आजम खान के समर्थन में उतरे चाचा शिवपाल यादव लगातार कर रहे हैं बयानबाजी, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को जेल में बंद सपा नेता आजम खान का एक पुराना वीडियो शेयर कर लिखा- ‘अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है! मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा,’ आजम खान के इस वायरल वीडियो में शिवपाल यादव ये कहते सुने जा सकते हैं कि- ‘शिक्षा के मैदान में मैंने जो काम किए हैं, मैं खुद कहना चाहता हूं कि पिछले सौ साल में शायद ही किसी गली में रहने वाले शख्स ने किए हों, जो कल भी गली में रहता था और आज भी गली में रहता है और आगे भी वहीं रहने का इरादा रखता है’

मैं आपके साथ था, हूं और हमेशा रहूंगा
मैं आपके साथ था, हूं और हमेशा रहूंगा

Leave a Reply