भाजपा कहती थी 75 पार, JJP कहती थी BJP को करेंगे यमुना पार, स्वार्थ के कारण दोनों बन गए यार- हुड्डा

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ने साधा बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना, कहा- 'समझ नहीं आ रहा आज बिजली में कट है या कट में बिजली है, बिजली और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं लोग, बीजेपी ने फरीदाबाद नगर निगम को बना दिया है ‘नरक निगम’, हर जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और लोगों को पानी तक पीना पड़ रहा है खरीदकर

हुड्डा के निशाने पर भाजपा-जजपा गठबंधन
हुड्डा के निशाने पर भाजपा-जजपा गठबंधन

Politalks.News/Hariyana. हरियाणा में कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद से अब पार्टी एक्शन में आ गई है. रविवार को फरीदाबाद के दशहरा मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस भी अभी से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. देश भर में जारी बिजली संकट को लेकर तो विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा ही साथ में नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रदेश में बदलाव के संकेत भी दिए. हुड्डा ने भाजपा-जजपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘चुनाव से पहले भाजपा कहती थी 75 पार, जजपा कहती थी भाजपा का करेंगे यमुना पार, लेकिन चुनाव के बाद स्वार्थ के कारण दोनों यार बन गए.’

रविवार को ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई अन्य दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान देश भर में उपजे बिजली संकट को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि, ‘प्रदेश की खट्टर सरकार की अदूरदर्शिता के चलते आज हरियाणा की जनता को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने प्रदेश में 4 पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर प्लांट स्थापित किया था. साथ ही साथ हमने हरियाणा में बिजली की उपलब्धता को 4 हजार से 11 हजार मेगावाट तक पहुंचाया था. आज भी हरियाणा को अधिकतम 8000-8500 मेगावाट बिजली की ही आवश्यकता है. लेकिन मौजूदा सरकार 8 साल बाद भी प्रदेशवासियों को बिजली मुहैया नहीं करा पा रही.’

यह भी पढ़े: गुजरात में केजरीवाल का बड़ा दांव, आगामी चुनाव के लिए BTP से किया गठबंधन, BJP–कांग्रेस पर साधा निशाना

खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, ‘सरकार बिजली संकट का समाधान करे, नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उसका विरोध करेगी. मैं लोगों से आह्वाहन करता हूं कि वे मजदूर और किसानों के लिए हमेशा आवाज उठाएं और उनकी समस्याओं के निदान की खातिर संघर्ष करें.’ वहीं जेजेपी बीजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि, ‘चुनाव से पहले भाजपा कहती थी 75 पार, जजपा कहती थी भाजपा का करेंगे यमुना पार, लेकिन चुनाव के बाद स्वार्थ के कारण दोनों यार बन गए. हमने हरियाणा को खेलों का हब बनाने के लिए खेल नीति बनाई, जो बहुत ज्यादा सफल भी साबित हुई. ओलंपिक व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धियां इसका प्रमाण है. हमारे कार्यकाल में हरियाणा विकास के हर पैमाने पर अव्वल था. लेकिन बीजेपी और जेजेपी ने 8 साल में प्रदेश की ऐसी स्थिति बना दी है कि आज स्कूलों में टीचर, अस्पतालों मे डॉक्टर, सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी और विकास के लिए खजाने में पैसे तक नहीं हैं. मौजूदा सरकार ने प्रदेश को करीब 3 लाख करोड़ के कर्ज तले दबा दिया है.’

वहीं विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान सिंह ने कहा कि, ‘आज फरीदाबाद से जो बदलाव की हवा चली है, वह तीन चौथाई बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर ही रुकेगी. सरकार ने झाड़ली प्लांट से हरियाणा को मिलने वाली 750 मेगावाट बिजली को सरेंडर कर दिया. अडानी ग्रुप के साथ 2.94 रुपए प्रति यूनिट में 1424 मेगावाट बिजली लेने का जो समझौता हुआ था, वह बिजली लेने में भी सरकार नाकाम रही है. हरियाणा की गठबंधन सरकार ने हरियाणा की बिजली मुफ्त में गुजरात को दे दी. सरकार को समझना चाहिए कि बिजली संकट सिर्फ बिजली तक सीमित नहीं है, इसकी वजह से पानी का संकट भी खड़ा हो गया है. निजीकरण की नीति पर चल रही सरकार गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित और पिछड़ों के आरक्षण को निगल रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.’

यह भी पढ़े: Politalks Postmortem: राहुल को लेकर PK की इस सोच से भड़के दिग्गज और बिगड़ा सारा खेल!

वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हूडा ने कहा कि, ‘समझ नहीं आ रहा आज बिजली में कट है या कट में बिजली है. बिजली और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे हैं. फरीदाबाद में सड़कों को इस कदर उधेड़ रखा है कि बस तो क्या बाइक निकालना भी मुश्किल है. बीजेपी ने फरीदाबाद नगर निगम को ‘नरक निगम’ बना दिया है. फरीदाबाद में हर जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और लोगों को पानी तक खरीदकर पीना पड़ रहा है. इन सबके बीच नगर निगम में 200 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दे दिया गया.’

दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने का काम किया है. इस सरकार ने पूरे प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया. हुड्डा सरकार के दौरान फरीदाबाद में 700 करोड़ रुपए की लागत से ईएसआई मेडिकल कॉलेज बनाया गया, इसी दौरान बदरपुर फ्लाईओवर का निर्माण हुआ, मेट्रो आई, फोरलेन सड़क बनी, आईएमटी पृथला की स्थापना की गई. लेकिन पिछले 8 साल में बीजेपी ने फरीदाबाद में कूड़े के ढेर और सड़कों में गड्ढे करने के अलावा कुछ नहीं किया.

Leave a Reply