मुसावाला हत्याकांड में शामिल दोषी को नहीं बख्शा जाएगा, HC के सिटिंग जज करेंगे मामले की जांच- मान: पंजाब के मशहूर सिंह एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मुसावाला हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट, मुसावाला हत्याकांड के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखी चिट्ठी, पत्र में बलकौर सिंह ने की मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग, साथ ही कहा- ‘सुरक्षा वापस लेने और इसका आकलन करने वालों को ठहराया जाना चाहिए जवाबदेह, साथ ही डीजीपी ने इस हत्या को गैंगवार से जोड़ा है, जिससे हमारा पूरा परिवार है परेशान,’ मूसावाला के पिता की इस चिट्ठी पर अब सीएम भगवंत मान ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाएगी,’ इसके साथ ही सीएम मान ने डीजीपी के बयान पर भी माँगा है स्पष्टीकरण,’ बता दें डीजीपी वी के भवरा ने मुसावाला हत्याकांड को गैंगवार बताया था, जिसके बाद से मुसावाला का परिवार डीजीपी से सार्वजानिक माफ़ी मांगने की कर रहा है मांग’
RELATED ARTICLES