Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मुसावाला हत्याकांड में शामिल दोषी को नहीं बख्शा जाएगा, HC के सिटिंग...

मुसावाला हत्याकांड में शामिल दोषी को नहीं बख्शा जाएगा, HC के सिटिंग जज करेंगे मामले की जांच- मान: पंजाब के मशहूर सिंह एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मुसावाला हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट, मुसावाला हत्याकांड के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखी चिट्ठी, पत्र में बलकौर सिंह ने की मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग, साथ ही कहा- ‘सुरक्षा वापस लेने और इसका आकलन करने वालों को ठहराया जाना चाहिए जवाबदेह, साथ ही डीजीपी ने इस हत्या को गैंगवार से जोड़ा है, जिससे हमारा पूरा परिवार है परेशान,’ मूसावाला के पिता की इस चिट्ठी पर अब सीएम भगवंत मान ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाएगी,’ इसके साथ ही सीएम मान ने डीजीपी के बयान पर भी माँगा है स्पष्टीकरण,’ बता दें डीजीपी वी के भवरा ने मुसावाला हत्याकांड को गैंगवार बताया था, जिसके बाद से मुसावाला का परिवार डीजीपी से सार्वजानिक माफ़ी मांगने की कर रहा है मांग’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
प्रदेश के राज्यसभा उम्मीदवारों को सीएम गहलोत ने दी बधाई, कई मुद्दों पर पर केंद्र को घेरने की कही बात: कांग्रेस ने राजस्थान की तीनों सीटों पर राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची की जारी, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी, एवं रणदीप सुरजेवाला को बनाया गया है राजस्थान कांग्रेस उम्मीदवार, हालांकि इन नामों पर कई नेता उठा रहे हैं सवाल तो सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर तीनों नेताओं को दी बधाई, कहा- ‘राजस्थान से कांग्रेस द्वारा राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला को बधाई एवं शुभकामनाएं, पार्टी द्वारा राजस्थान से तीन वरिष्ठ नेताओं को चुना गया है राज्यसभा के लिए, मुझे विश्वास है कि केन्द्र की सत्ता में बैठी एनडीए सरकार के विरुद्ध तीनों वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के हक की आवाज करेंगे बुलन्द एवं पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, अटकी हुई रेल परियोजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर केन्द्र सरकार पर बनाएंगे दबाव, प्रदेश की जनता को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर इनके अनुभव एवं वरिष्ठता का लाभ’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img