16 अगस्त को होगा बिहार की महागठबंधन सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार! लगी मुहर: बिहार की सियासत से जुड़ी खबर, बुधवार को बड़े बदलाव के साथ बनी महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार पर लगी मुहर, सूत्रों का कहना है कि 16 अगस्त को बिहार कैबिनेट का विस्तार होगा, राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ विचार-विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए 16 अगस्त की तारीख को किया है निर्धारित, शनिवार को सचिवालय में दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हुई थी चर्चा, बिहार के इस सत्ताधारी गठबंधन को बताया जा रहा है ग्रैंड एलाएंस, मंत्री पद के संभावित सूची में शामिल एक नेता ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से करने वाले हैं बात, वामदलों के साथ सब कुछ सही-सही सेट हो गया तो 16 अगस्त को नए मंत्री ले लेंगे शपथ, राजद और जदयू के बीच बना है 50-50 का फार्मूला, कांग्रेस पार्टी को जदयू के कोटे से कैबिनेट में दिया जाएगा स्थान तो वहीं वामदलों को राजद कोटे से किया जाएगा समायोजित
RELATED ARTICLES