फ्रीबीज को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर ‘आप’ मांग रही है सिसोदिया की अग्रिम जमानत- भाजपा

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भली भांति जानते हैं कि जो हाल सत्येद्र जैन का हुआ है, वही हाल सिसोदिया का होने वाला है- बीजेपी, 75 साल में पहली बार किसी केंद्र सरकार ने दूध-दही, आटा-चावल पर लगाया है टेक्स, क्योंकि मोदी जी ने टैक्स देने वालों का पैसा "ख़ास दोस्तों" की तिजोरी भरने में लुटा दिया- आप

बीजेपी के बयानों पर आप का पलटवार
बीजेपी के बयानों पर आप का पलटवार

Politalks.News/Delhi. आगामी विधानसभा चुनावों में अगर देखा जाए तो कांग्रेस के अलावा बीजेपी के सामने सबसे ज्यादा मुश्किलें कोई पार्टी खड़ी कर सकती है तो वो है आम आदमी पार्टी. यही कारण है कि बीजेपी इन दिनों हर मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साध रही है. चाहे मुफ्त की रेवड़ी की बात हो या फिर प्रदेश सरकार की नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं. शनिवार को भी बीजेपी ने मुफ्त रेवड़ी और दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर निशाना साधा. शनिवार को बीजेपी ने कहा कि, ‘रेवड़ी’ संस्कृति पर जारी बहस में मोदी सरकार पर हमला कर, आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया के लिए ‘अग्रिम जमानत’ की मांग कर रही है.’ तो वहीं बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘इधर-उधर की बातें मत करिए, ये बताइए दोस्तों के 10 लाख करोड़ के क़र्ज़ क्यों किये?’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को फ्रीबीज को लेकर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि, ‘दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक्साइज के पूरे घोटाले में लिप्त हैं. किस प्रकार से जिन शराब माफियाओं को मैन्यूफैक्चरिंग रिटेल में नहीं आ सकते हैं, उन मैन्युफैक्चरर शराब माफियाओं को अरविंद केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसादिया ने रेवड़ी की तहर दिल्ली में ठेके बांटे. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अपने शराब माफिया दोस्तों का 144 करोड़ रुपया माफ करके याराना निभाया. दिल्ली कैबिनेट ने पहले सब पास कराया, फिर उसके बाद सब खारिज किया क्योंकि उन्हें पता था कि उनसे गलती हुई है.’ यही नहीं संबित पात्रा मनीष सिसोदिया का हाल भी सत्येंद्र जैन जैसा होने की बात कही.

यह भी पढ़े: गालीबाज नेता के साथ नाम जोड़ने पर मौर्य ने पुलिस कमिश्नर को भेजा 11.5 करोड़ की मानहानि का नोटिस

संबित पात्रा ने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भली भांति जानते हैं कि जो हाल सत्येद्र जैन का हुआ है, वही हाल मनीष सिसोदिया का होने वाला है. कानूनी रूप से वो गलत हैं ये वो भली-भांति जानते हैं. इसलिए इन्होंने ये निर्णय लिया है कि चलो हंगामा बरपाएं.’ इस दौरान संबित पात्रा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘रेवड़ी’ संस्कृति पर जारी बहस में मोदी सरकार पर हमला कर, आम आदमी पार्टी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए ‘अग्रिम जमानत’ की मांग कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया इस मुद्दे पर रोज बयान दे रहे हैं और नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं ताकि वे अगर उप मुख्यमंत्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए तो उन्हें ‘पीड़ित’ दिखाया जा सके.’

वहीं बीजेपी नेता संबित पात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि, ‘बीजेपी इधर उधर की बात ना करते हुए ये बताए कि, दोस्तों के 10 लाख करोड़ के क़र्ज़, 5 लाख करोड़ का टैक्स क्यों माफ़ किया गया? ग़रीबों पर टैक्स लगा उनका ख़ून चूस कर अपने दोस्तों की तिजोरी क्यों भर रहे हैं? टैक्स दाताओं ने पैसा स्कूल और हॉस्पिटल बनाने के लिए दिया था, लोगों को सस्ती बिजली और साफ़ पानी पहुंचाने के लिए दिया था लेकिन केंद्र सरकार ने उस पैसे से- 10 लाख करोड़ का लोन+5 लाख करोड़ का टैक्स माफ़ = 15 लाख करोड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़ास मित्रों की तिजोरी भर दी.’

यह भी पढ़े: जदयू-राजद ने बढ़ाई NDA की मुश्किलें, LJP के 3 सांसद छोड़ेंगे पार्टी का दामन! मोदी ने किया बड़ा खुलासा

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि, ’75 साल में पहली बार किसी केंद्र सरकार ने दूध-दही, आटा-चावल पर टेक्स लगाया है. केंद्र सरकार कह रही है कि वो सरकारी स्कूल और अस्पताल नहीं बना सकती, पेंशन नहीं दे सकती. ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मोदी जी ने टैक्स देने वालों का पैसा “ख़ास दोस्तों” की तिजोरी भरने में लुटा दिया.’

Leave a Reply