पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग होने लगी बेकाबू, लगातार चौथे दिन बढ़े दाम, जानें आपके शहर का हाल: पांच राज्यों में चुनाव के दौरान ठंडी पड़ चुकी तेल की कीमतों में आग एक बार फिर भड़कने लगी, लगातार चौथे दिन तेल कंपनियों के बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम, जहां पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो वहीं डीजल के दाम में 76 से 85 तक की हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल कीमत हुई 98.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल मिल रहा 89.87 रुपये प्रति लीटर, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये तो डीजल की कीमत हुई 97.55 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 93.01 रुपये जबकि डीजल का दाम हुआ 108.01 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में भी पेट्रोल 104.43 रुपये प्रति लीटर तो डीजल है 94.47 रुपये प्रति लीटर, इसी तरह जयपुर में पेट्रोल 110.56 रुपए और डीजल बिक रहा है 93.97 रुपए प्रति लीटर, पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई थी कोई वृद्धि लेकिन इस महीने में अब तक चार बार हो चुकी है दामों में बढ़ोतरी

img 20220326 091810
img 20220326 091810

Leave a Reply