‘पायलट सहित 19 बागी विधायकों का पुतला दहन’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया सचिन पायलट सहित 19 बागी विधायकों का विरोध, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर किया गया पुतला दहन, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा ने कहा- 19 बागी विधायकों ने बगावत कर जनता द्वारा दिये गए जनादेश का किया है अपमान, पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ किया है छल

पायलट सहित 19 बागी विधायकों का पुतला दहन
पायलट सहित 19 बागी विधायकों का पुतला दहन

Leave a Reply