पंचायत चुनाव में टिकट वितरण को लेकर विधायक खटाना और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बढ़ी तकरार: प्रदेश के 6 जिलों में होने वाले पंचायत राज चुनावों में टिकट वितरण को लेकर बढ़ती जा रही रार, इसी कड़ी में बांदीकुई से कांग्रेस विधायक गजराज खटाना व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बढ़ती जा रही तकरार, पिछले पांच दिनों से युवा कांग्रेस बांदीकुई के कार्यकर्ताओं ने विधायक खटाना के खिलाफ सोशल मीडिया पर खोल रखा है मोर्चा, पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देने से खफा हैं ये युवा कार्यकर्ता, आज भी सोशल मीडिया पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया कैम्पेन, कई कार्यकर्ताओं ने विधायक विधायक खटाना को टैग कर लिखा- ‘पंचायत राज चुनाव टिकट वितरण में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने का परिणाम, पंचायतीराज चुनाव में भुगतना पड़ेगा विधायक महोदय,’ तो वहीं कुछ ने लिखा- जो लोग आलाकमान तक से भिड़ गए थे संगठन को उचित सम्मान दिलाने को, आज उन्ही लोगों ने संगठन को कर दिया साइडलाइन,’ खटाना पर लग रहे पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के कार्यकर्ता को टिकट देने के आरोप, बांदीकुई से विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव के साथ सचिन पायलट के खास माने जाते हैं खटाना, संगठन के लोगों को मौजूदा गहलोत सरकार में तवज्जो नहीं मिलने की बात को लेकर रहे थे मानेसर बाड़ेबंदी में भी, अब खुद विधायक खटाना पर ही संगठन को तवज्जो नहीं देने के लग रहे हैं आरोप

img 20210821 wa0237
img 20210821 wa0237

Leave a Reply