नीतीश का बड़ा बयान- राज्य स्तर पर करा सकते हैं जातीय जनगणना, लेकिन पहले केंद्र से करेंगे अपील: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, बिहार की 10 पार्टियों के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद, देश में जाति आधारित जनगणना की करेंगे अपील, मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान- ‘पूरे देश में जाति आधारित जनगणना हुई तो बहुत होगा लाभदायक, सभी राज्य के लोगों की इच्छा है कि जाति आधारित जनगणना एक बार तो होनी चाहिए जरूर, जातीय जनगणना करने को लेकर हमारी जो राय है वो रखेंगे उनके सामने, लेकिन आखिरी फैसला तो लेना है उन्हें’, नीतीश कुमार ने कहा- ‘लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो बिहार में लोगों से बातचीत कर करवा सकते हैं जातीय जनगणना, लेकिन ये तो है बाद की बात, पहले तो वे यही चाहेंगे कि केंद्रीय स्तर से हो जाए जातीय जनगणना, मुझे उम्मीद है कि इस पर होगी सकारात्मक बातचीत, पर निर्णय लेना का अधिकार प्रधानमंत्री का’, पीएम मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया ये बड़ा बयान, अब सियासी गलियारों में चर्चा, क्या ये नीतीश कुमार की ओर से हैं चेतावनी !

नीतीश का बड़ा बयान- 'राज्य स्तर पर करा सकते हैं जातीय जनगणना(file photo)
नीतीश का बड़ा बयान- 'राज्य स्तर पर करा सकते हैं जातीय जनगणना(file photo)

Leave a Reply