‘सफाई कर्मचारियों की मांग जायज, जल्द निस्तारण का करूंगा प्रयास’- किरोड़ी लाल: जनता के बीच जननेता और राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, भीड़ इतनी थी कि घर के बाहर सड़क पर कुर्सी लगाकर की जनसुनवाई, सांसद मीणा के घर के बाहर लगी भीड़ को देख हर कोई हैरान, साल 2018 भर्ती के बकाया सफाई कर्मचारियों ने स्थाईकरण और वेतन श्रृंखला की मांग को लेकर की किरोड़ी मीणा से मुलाकात, किरोड़ी मीणा ने कर्मचारियों को मांग को बताया जायज, कहा- ‘मैं जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करवाने का करुंगा प्रयास’, जनसुनवाई पर एक समर्थक ने की टिप्पणी- ‘राजस्थान में समस्याओं के समाधान का आखिरी पड़ाव है राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद मीणा अगर बन जाते मंत्री तो इनकी सुनवाई कैसे होती, मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के चलते बहुत दिक्कत आती है आमजन को, मंत्री बनने के बाद रहना पड़ता दिल्ली, हर आदमी तो पहुंच नहीं सकता दिल्ली, किरोड़ी बाबा का दिल भी लगता है जनता के बीच ही’

'बाबा' ने घर के बाहर कुर्सी लगाकर की जनसुनवाई
'बाबा' ने घर के बाहर कुर्सी लगाकर की जनसुनवाई

Leave a Reply