भतीजे को बुआ की बधाई का इंतजार!, ज्योतिरादित्य को वसुंधरा राजे ने अब तक नहीं दी बधाई!: कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला इनाम, मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री बने सिंधिया को बधाई देने वालों का लगा तांता, लेकिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और सिंधिया की बुआ वसुंधरा राजे ने ज्योतिरादित्य को अब तक नहीं दी बधाई, वसुंधरा राजे के ट्वीटर अकाउंट से सिंधिया को नहीं दी गई बधाई, जो कि बनी हुई है चर्चा का विषय, हालांकि वसुंधरा राजे के अकाउंट से कल मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर किए गए हैं ट्वीट, भूपेन्द्र यादव को मंत्री बनने पर दी गई बधाई, एक अन्य ट्वीट में सभी मंत्रियों को शपथ लेने पर दी गई बधाई, लेकिन इस ट्वीट में नहीं है किसी का भी नाम, राजे की ओर से अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय दिए जाने पर भी दी गई है बधाई, उधर ज्योतिरादित्य की दूसरी बुआ और मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे ने दी बधाई, यशोधरा ने ट्वीटर पर लिखा- ‘जिस पद पर भरी ‘दादा’ ने उड़ान, उसी पद पर हुए ज्योतिरादित्य विराजमान!’, यशोधरा ने अपने भाई और ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव को याद करते हुए कहा है कि यह अवसर उनके सपनों को नई बुलंदियों पर ले जाने का, यशोधरा राजे मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में है मंत्री, मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार है मिला, ज्योतिरादित्य के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया भी संभाल चुके हैं यही पद, 1991 में पी वी नरसिम्हा राव की सरकार में माधवराव को बनाया गया था नागरिक उड्डयन मंत्री, एक विमान दुर्घटना के चलते उन्हें एक साल के अंदर ही छोड़ना पड़ा था यह पद

ज्योतिरादित्य को वसुंधरा राजे ने अब तक नहीं दी बधाई!
ज्योतिरादित्य को वसुंधरा राजे ने अब तक नहीं दी बधाई!

Leave a Reply