भारत में कोरोना महामारी का तांडव जारी, एक दिन की कमी के बाद फिर 4 हजार से ज्यादा की हुई मौत: देश भर में कोरोना के नए संक्रमित मामलों में लगतार कुछ दिनों से हो रही है थोड़ी कमी थोड़ी वृद्धि, लेकिन मौतों के आंकड़ों ने उड़ा रखे हैं सबके होश, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2,59,591 नए मामले आये सामने तो वहीं 4209 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 2,91,331 के पार तो वहीं अब तक कोरोना से 2,27,12,735 लोग हुए रिकवर