उपचुनाव की मजबूरी-पायलट है जरूरी, एकजुटता का ख्याली सुकून देने वाली तस्वीर- ‘हम साथ-साथ हैं’: प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का हुआ शंखनाद, प्रत्याशियों के नामांकन में दिग्गजों का जारी है प्रदर्शन, प्रत्याशियों के नामांकन के लिए एक साथ रवाना हुए कांग्रेस के दिग्गज, वर्तमान में सिर्फ एक विधायक की हैसियत वाले सचिन पायलट को साथ रखना बना कांग्रेस की मजबूरी, चुनावी प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में एक साथ रवाना हुए सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी हैं साथ, सबसे पहले सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल की नामांकन रैली में करेंगे शिरकत तो वहीं दोपहर 1 बजे सहाड़ा से प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी की नामांकन रैली में भरेंगे हुंकार, इसके बाद पहुंचेंगे राजसमंद और प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में करेंगे जनसभा, शाम को सभी दिग्गज जयपुर लौटेंगे एक साथ

The compulsion of the by-election is a must-have pilot, a picture of a well-known, relieved solidarity - 'We are together'
The compulsion of the by-election is a must-have pilot, a picture of a well-known, relieved solidarity - 'We are together'
Google search engine

Leave a Reply