प्रत्याशियों की नामांकन रैली और जारी पोस्टर्स से गायब हुईं वसुंधरा राजे, नड्डा के दावे की निकली हवा: प्रदेश में उपचुनाव की तीनों सीटों के लिए प्रत्याशियों की नामांकन रैली से गायब हुईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की नामांकन रैलियों और सभाओं के पार्टी ने किए पोस्टर्स जारी, प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किए गए हैं पोस्टर्स, पोस्टर्स में में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सतीश पूनिया, अरुण सिंह, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ और स्थानीय सांसद के फोटो हैं शामिल, लेकिन पार्टी द्वारा जारी तीनों में से एक भी पोस्टर में नहीं हैं वसुंधरा राजे का फोटो, वहीं तीनों प्रत्याशियों के लिए हो रही जनसभाओं में भी कहीं नहीं है वसुंधरा राजे का नाम, एक तरफ जहां गुटबाजी के बावजूद कांग्रेस सचिन पायलट को लेकर चल रही है साथ, वहीं बीजेपी कैसे कर रही है दो बार की मुख्यमंत्री और पार्टी की वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अपमान, वहीं ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दावे की भी निकली हवा, हाल फरवरी में ही अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के वक्त पार्टी में सब कुछ ठीक करने का किया गया था दावा, सबको साथ लेकर चलने की उपदेश भी दिया था नड्डा ने, लेकिन बावजूद इसके एक बार फिर भाजपा की गुटबाजी खुलकर आई सबके सामने

img 20210330 wa0128
img 20210330 wa0128
Google search engine