कोर्ट पहुंचे हिंदू पक्ष का दावा, ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में मौजूद है 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग: ज्ञानवापी मस्जिद में 14 मई से जारी सर्वे का काम सोमवार को हो चूका है ख़त्म, अब 17 मई यानी मंगलवार को कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट की जाएगी पेश, वहीं सर्वे का काम खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा, नन्दी के मुख के सामने मस्जिद के वजू खाने में 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग है मौजूद, अब शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर हिंदू पक्ष पहुंचा कोर्ट, कोर्ट ने आदेश दिया कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उस जगह को तत्काल प्रभाव से कर दिया जाए सील, साथ ही उस जगह पर किसी के भी आने जाने पर लगा दी जाए रोक, वहीं हिंदू पक्ष इस बात की तैयारी में है कि वज्जू खाने को तब तक संरक्षित रखा जाए, जब तक कि अदालत में रिपोर्ट न जमा हो जाए, हिंदू का कहना है कि तीस बाइ तीस फुट के वज्जूखाने के ठीक बीच में से एक आकृति मिली है, जिसके बारे में हिन्दुओं का पक्का दावा है कि वो शिवलिंग है,जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये एक फाउंटेन का है हिस्सा जो दस साल पहले तक करता था काम

ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में मौजूद है 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग!
ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में मौजूद है 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग!

Leave a Reply