देश में चल रही है 2 विचारधारों की लड़ाई, कांग्रेस जोड़ती है जबकि BJP-RSS करती है तोड़ने का काम- राहुल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड संसद राहुल गांधी का डूंगरपुर दौरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बेणेश्वर धाम पहुंच राहुल गांधी ने किये दर्शन और साथ ही 132 करोड़ की लागत से बनने वाले हाई लेवल पुल का किया शिलान्यास, इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘हर साल लाखों आदिवासी भाई बहन बेणेश्वर धाम के करने आते हैं दर्शन, लेकिन बारिश में उनको आती है बहुत दिक्कत, आप लोगों की सहूलियत के लिए बनाया जा रहा है यह पुल, आज पुरे देश चल रही है दो विचारधारों की लड़ाई, कांग्रेस पार्टी करती लोगों को जोड़ने का काम जबकि बीजेपी और आरएसएस लोगों को कर रही है बांटने का काम, कांग्रेस पार्टी गरीबों के बारे में सोचती है जबकि बीजेपी सिर्फ दो तीन उद्योगपतियों के बारे में, आज देश का गरीब और भी ज्यादा गरीब होता जा रहा है जबकि अमीर और भी ज्यादा अमीर, यूपीए ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जबकि मोदी सरकार ने इसके उलट काम किया’

'देश में चल रही है 2 विचारधारों की लड़ाई'
'देश में चल रही है 2 विचारधारों की लड़ाई'

Leave a Reply