प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के ठीक एक दिन पहले वाराणसी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति पर कालिख पोतने का मामला: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की इस घटना की गहरी निंदा, कहा- ‘वाराणसी में पूर्व पीएम राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर कालिख पोतने का सबसे निंदनीय कार्य किया गया और वह भी उस दिन जब पीएम मोदी वाराणसी आ रहे थे, पुलिस को उपद्रवियों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए, इस तह हमारे देश के महान नेता का अनादर करना, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता,’ वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर लगी हुई है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा, रविवार रात कुछ शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर पोत दी थी कालिख, नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग के साथ इसकी शिकायत पुलिस से की, उसके बाद कार्यकर्ताओं ने मूर्ति का शुद्धिकरण करके दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया
RELATED ARTICLES