हाईकमान के तेवरों के सामने कैप्टन ने डाले हथियार! विधायकों की बैठक में होगी अमरिंदर की अग्नि परीक्षा: पंजाब में तेजी से बदल रहे हैं समीकरण, सूत्रों का दावा- विधायकों की बैठक पर नाराज कैप्टन ने किया था सोनिया गांधी को फोन, पार्टी छोड़ने की दे डाली थी चेतावनी, लेकिन हाइकमान ने नहीं सुनी एक भी बात, अब कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार का आया ट्वीट- ‘शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे कैप्टन’, 5 बजे कांग्रेस भवन में होगी विधायक दल की बैठक, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बुलाई है कोर कमेटी की बैठक, मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंचे दो समर्थक मंत्री, 8 समर्थकों के पहुंचने की संभावना, इधर नवजोत सिंह सिद्धू हाईकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों को रिसीव करने पहुंचे एयरपोर्ट, दिल्ली आलाकमान से सामने अमरिंदर से नाराजगी और ग्राफ गिरने के कारण, ‘जलियांवाला बाग पुनर्निर्माण मामले में राहुल से अलग बयान देना, अभी किसान आंदोलन के खिलाफ टिप्पणी, बादल परिवार के कारनामों पर एक्शन नहीं लेना, कांग्रेस नेताओं और विधायकों से दूरी बनाना, चुनाव से पहले राहुल गांधी को आंख दिखाकर सीएम फेस बनना