राजनीति में नाम घसीटा तो राघव चड्ढ़ा पर भड़कीं राखी- मिस्टर मेरा नाम लिया तो उतार दूंगी तेरा चड्ढा: बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत फिर चर्चाओं में, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाबी की राजनीति का बताया था राखी सावंत, अब राघव के इस बयान पर भड़की हैं राखी, राजनीतिक बयानबाजी में अपना नाम घसीटे जाने पर राखी सावंत ने जताई नाराजगी, सावंत का सख्त बयान- ‘मिस्टर राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से रहो दूर, जो मिस्टर चड्ढा, चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो मैं उतार दूंगी तुम्हारा चड्ढा’, राखी ने कहा- ‘राघव चड्ढा को ट्रेंडिंग में आने के लिए कैसे मेरे नाम की पड़ गई जरूरत, मैं अब भी हूं ट्रेंडिंग में’, आप नेता राघव ने कहा था- ‘नवजोत सिंह सिद्धू बेतुके बयान देने की बीमारी से हैं पीड़ित, इसलिए आदत से मजबूर होकर करते हैं बयानबाजी’, राघव ने सिद्धू को बताया था पंजाब की राजनीति का राखी सांवत