पिंजरे में बंद तोता खुल गया है और अब उसके पंख भी हो गए हैं भगवा- CBI पर सिब्बल का बड़ा बयान: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सहित कई जगहों पर की छापेमारी, इस छापेमारी के बाद से गरमाई हुई है दिल्ली की राजनीति, वहीं CBI की इस कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी नेता एवं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दिया बड़ा बयान, कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के साल 2013 की एक टिप्पणी जिसमे कोर्ट ने CBI को पिंजरे में बंद तोता कहा था उसका जिक्र करते हुए साधा निशाना, बोले सिब्बल- ‘पिंजरे में बंद तोते को अब खोल दिया गया है और उसके पंख हो गए हैं भगवा, उसका मालिक जो कहता है वो तोता वही करता है,’ तो वहीं अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए बोले सिब्बल- ‘अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का है समय,’ दरअसल साल 2013 में कोयला आवंटन मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस आरएम लोढ़ा ने ‘पिंजरे के तोते’ की कही थी बात
RELATED ARTICLES