कभी कांग्रेस में बोलती थी तूती, आज गहलोत के OSD तक नहीं उठाते दिवंगत पटेल के बेटे फैसल का फोन: दो साल पहले तक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में अहमद पटेल के नाम की थी ऐसी धमक कि बड़े से बड़े नेता उनसे मिलने के लिए खड़े रहते थे लाइन लगाकर, यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान के बीच कई बड़े सियासी मुद्दों को लेकर जाने कितनी ही बार अहमद पटेल ने निभाई सक्रिय भूमिका, लेकिन नवम्बर 2020 में कोरोना के चलते पटेल के गुजर जाने के बाद वक्त का पहिया घूमा ऐसा कि सीएम गहलोत तो क्या उनके OSD तक अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल का नहीं उठाते फोन, नौबत यहां तक आ गई कि फैसल पटेल को सीएम गहलोत के OSD शशिकांत शर्मा से ट्वीट के जरिए पूछना पड़ा कि आप मेरा फोन क्यों नहीं उठाते? फैसल पटेल ने आज सुबह एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि- ‘मुख्यमंत्री के ओएसडी शशिकांत शर्मा आप मेरा फोन क्यों नहीं उठाते? जबकि मेरे पिता के स्वर्गवास के बाद राजस्थान के गरीब अल्पसंख्यक लोग मुझे करते हैं लगातार फोन, वो अपने हो सकने वाले कामों को लेकर मुझसे रखते हैं उम्मीद,’ हालांकि, कुछ देर बाद ही फैसल पटेल ने अपना यह ट्वीट कर दिया डिलीट
RELATED ARTICLES