Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सुपौल में पैर न रखें आरसीपी, नहीं तो बुरा होगा अंजाम- नीतीश...

सुपौल में पैर न रखें आरसीपी, नहीं तो बुरा होगा अंजाम- नीतीश के खिलाफ बयानबाजी करने पर भड़के JDU नेता: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने पर आरसीपी सिंह पर भड़के जदयू के नेता, जेडीयू के जिलाध्यक्ष ने आरसीपी सिंह को सुपौल ना आने की दी धमकी, कहा कि अगर आरसीपी सुपौल में घुसते हैं तो उसका बुरा होगा अंजाम, सुपौल के सदर बाजार में बीते रोज शुक्रवार को जेडीयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, जिसमें जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह की नीतीश के खिलाफ की जा रही बयानबाजी का खुलकर किया विरोध, वहीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बोले पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव- सुपौल की धरती बिजेंद्र यादव की धरती है, यहां की जनता का प्यार मंत्री बिजेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति है, अगर आरसीपी सिंह सुपौल आते हैं तो उन्हें इसका भुगतना होगा इसका अंजाम भी, हमारे मुख्यमंत्री ने आरसीपी सिंह को पहुंचाया फर्श से अर्श तक, बनाया पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, और वो धोखा देकर बन गए केंद्रीय मंत्री, और आज सीएम नीतीश कुमार के प्रति ही कर रहे हैं गलत बयानबाजी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
कभी कांग्रेस में बोलती थी तूती, आज गहलोत के OSD तक नहीं उठाते दिवंगत पटेल के बेटे फैसल का फोन: दो साल पहले तक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में अहमद पटेल के नाम की थी ऐसी धमक कि बड़े से बड़े नेता उनसे मिलने के लिए खड़े रहते थे लाइन लगाकर, यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान के बीच कई बड़े सियासी मुद्दों को लेकर जाने कितनी ही बार अहमद पटेल ने निभाई सक्रिय भूमिका, लेकिन नवम्बर 2020 में कोरोना के चलते पटेल के गुजर जाने के बाद वक्त का पहिया घूमा ऐसा कि सीएम गहलोत तो क्या उनके OSD तक अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल का नहीं उठाते फोन, नौबत यहां तक आ गई कि फैसल पटेल को सीएम गहलोत के OSD शशिकांत शर्मा से ट्वीट के जरिए पूछना पड़ा कि आप मेरा फोन क्यों नहीं उठाते? फैसल पटेल ने आज सुबह एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि- ‘मुख्यमंत्री के ओएसडी शशिकांत शर्मा आप मेरा फोन क्यों नहीं उठाते? जबकि मेरे पिता के स्वर्गवास के बाद राजस्थान के गरीब अल्पसंख्यक लोग मुझे करते हैं लगातार फोन, वो अपने हो सकने वाले कामों को लेकर मुझसे रखते हैं उम्मीद,’ हालांकि, कुछ देर बाद ही फैसल पटेल ने अपना यह ट्वीट कर दिया डिलीट
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img