सुपौल में पैर न रखें आरसीपी, नहीं तो बुरा होगा अंजाम- नीतीश के खिलाफ बयानबाजी करने पर भड़के JDU नेता: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने पर आरसीपी सिंह पर भड़के जदयू के नेता, जेडीयू के जिलाध्यक्ष ने आरसीपी सिंह को सुपौल ना आने की दी धमकी, कहा कि अगर आरसीपी सुपौल में घुसते हैं तो उसका बुरा होगा अंजाम, सुपौल के सदर बाजार में बीते रोज शुक्रवार को जेडीयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, जिसमें जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह की नीतीश के खिलाफ की जा रही बयानबाजी का खुलकर किया विरोध, वहीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बोले पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव- सुपौल की धरती बिजेंद्र यादव की धरती है, यहां की जनता का प्यार मंत्री बिजेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति है, अगर आरसीपी सिंह सुपौल आते हैं तो उन्हें इसका भुगतना होगा इसका अंजाम भी, हमारे मुख्यमंत्री ने आरसीपी सिंह को पहुंचाया फर्श से अर्श तक, बनाया पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, और वो धोखा देकर बन गए केंद्रीय मंत्री, और आज सीएम नीतीश कुमार के प्रति ही कर रहे हैं गलत बयानबाजी

img 20220820 193130
img 20220820 193130
Google search engine