Politalks.News/Delhi. जैसे जैसे देश में चुनावी माहौल बनता जा रहा है वैसे वैसे ही राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति पर घमासान ऐसा मचा है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक जुबान बोलने लगे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता जहाँ खुद को ईमानदार साबित करने पर तुले हैं तो वहीं बीजेपी के नेता प्रदेश सरकार पर करोड़ो रूपये के घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई CBI रेड के बाद शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर अपनी सरकार को ईमानदार बताया. तो वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है. अगर इनकी शराब नीति इतनी ही सही थी तो उसे वापस क्यों लिया गया.’ वहीं कांग्रेस पार्टी भी दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कथित आबकारी घोटाले मामले में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है. शुकवार को सिसोदिया के घर लगभग दिनभर सीबीआई ने छापेमारी की. सीबीआई ने सिसोदिया का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. वहीं मनीष सिसोदिया ने आज अपने घर पर हुई CBI की कार्रवाई को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली की शिक्षा नीति की ख़बर छपी. दुनिया को हमारी शिक्षा नीति में कुछ ऐसा दिख रहा है जो दुनिया को प्रेरित कर सके. यह हमारे लिए गर्व की बात है तो वहीं 1.5 साल पहले इसी अख़बार में लाखों जलती लाशों की ख़बर छपी थी जिससे भारत का सिर शर्म से झुक गया था.’
यह भी पढ़े: आरोप के बजाए अखिलेश बोलें कि EC ने उन्हें जितवा दीं 125 सीटें- सपा से तलाक के बाद उग्र हुए राजभर
सिसोदिया ने आगे कहा कि, ‘मनोज तिवारी कहते हैं कि 8000 करोड़ का घोटाला हुआ है, दूसरे BJP नेता कहते हैं कि 1100 करोड़ का घोटाला हुआ है, LG कहते हैं कि 144 करोड़ का घोटाला हुआ है लेकिन CBI की FIR में ना 8000, ना 1100, ना 144 करोड़ का ज़िक्र था, उसमें लिखा था सूत्रों के के अनुसार 1 करोड़ का घोटाला हुआ है. ये सब बकवास है कोई घोटाला नहीं हुआ.’ गुजरात का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘गुजरात में हर साल 10000 करोड़ की एक्साइज चोरी होती है. अगर मुद्दा शराब घोटाला होता तो CBI गुजरात में होती, अगर मुद्दा भ्रष्टाचार होता तो CBI बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच करती. इनकी परेशानी ये है की अरविन्द केजरीवाल को राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. अगला लोकसभा चुनाव अब नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा. अगले 3-4 दिन में ये मुझे गिरफ़्तार कर लेंगे लेकिन हम भगत सिंह को मानने वाले हैं, हम डरने वाले नहीं हैं.’
वहीं मनीष सिसोदिया की पत्रकार वार्ता के बाद केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता कर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने मनीष सिसोदिया से पुछा कि, अगर उनकी शराब नीति इतनी ही ठीक थी तो फिर उसे वापस क्यों लिया गया? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उससे बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली. वैसे ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली. अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया?’
अनुराग ठाकुर ने आप पार्टी पर तीखा बयान देते हुए कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी सरकार पहले ये बताये कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है. अब तो मनीष सिसोदिया ने अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है, अब इनका अगला आ गया है M O N E Y SHH.’ वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘देश के कई राज्यों में लोग अरविंद केजरीवाल का नाम तक नहीं जानते हैं. अगर 2024 का लोकसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी बनाम केजरीवाल होगा तो पहले जो बीजेपी 300 सीट पर थी, चुनाव बाद 450 लोकसभा सीटों पर बीजेपी कब्जा कर लेगी.’ वहीं आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस भी मोर्चा खोल कर बैठे है. कांग्रेस पार्टी ने आज मनीष सिसोदिया के आवास और आप दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पुतले भी जलाये और सिसोदिया का इस्तीफा भी मांगा.