राजनीतिक जगत की सबसे बड़ी खबर का आज होगा खुलासा! बीजेपी सांसद स्वामी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल: आज सुबह से सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर मच रही जबरदस्त हलचल, देश के कई नामी पत्रकारों ने जताया अंदेशा, आज शाम आ सकती है देश के राजनीतिक जगत की सबसे बड़ी खबर, बताया जा रहा है कि फ़ोन टैपिंग से जुड़ी अब तक कि सबसे बड़ी खबर आज शाम होने वाली ब्रेक, खुद बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने किया ट्वीट, स्वामी ने लिखा- ‘मजबूत अफवाह है कि आज शाम IST, वाशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्जियन एक रिपोर्ट कर रहे हैं प्रकाशित, जिसमें मोदी के कैबिनेट मंत्रियों, आरएसएस नेताओं, सुप्रीम कोर्ट के जजों और पत्रकारों के फोन टैप करने के लिए एक इजरायली फर्म पेगासस को काम पर रखने का किया गया है खुलासा, अगर मुझे इसकी पुष्टि हो जाती है तो मैं करूंगा सूची प्रकाशित’, वहीं ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘मोदी सरकार में ज़बरदस्त हड़कम्प है…सुना है जल्द ही फोन टैपिंग की बड़ी ख़बर ब्रेक होने वाली है, इज़राईली मदद से मोदी सरकार कई कैबिनेट मंत्रियों, विपक्षी नेता, उद्योगपति, जज व पत्रकारों के फ़ोन क्लोन करके सब रही थी सुन-देख, अगर ऐसा है तो सरकार की साख पर अब तक का सबसे बड़ा है बट्टा,’ सोशल मीडिया के सूत्रों की मानें तो करीब 2500 मंत्री, विपक्ष, जज और पत्रकारों के फोन किए गए हैं टेप, अब हर किसी को भारतीय समयानुसार आज रात 9 बजे प्रकाशित होने वाले IST, वाशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्जियन के प्रकाशन का है इंतजार

img 20210718 wa0180
img 20210718 wa0180

Leave a Reply