योगी दुबारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा बंगाल- शायर मुनव्वर राना का एलान: देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना ने एक बाए फिर साधा बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी पर निशाना, राना ने कहा- अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी यदि योगी आदित्यनाथ जीते तो वह राज्य छोड़ बस जायेंगे कोलकाता में, मुनव्वर राना ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर मुसलमानों के वोट काटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के भी लगाए आरोप, राना ने कहा- यूपी में मुसलमानों का वोट बंट जाता है, ओवैसी यूपी आकर बरगला रहे हैं यहां के मुसलमानों को, इस तरह वह मुसलमानों के वोट बैंक को बांटकर भाजपा की कर रहे हैं मदद, वहीं हाल ही एटीएस द्वारा लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर मुनव्वर राना ने कहा- चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है ये सब, भाजपा सरकार का एक ही काम है कि किसी भी तरीके से मुसलमानों को करो परेशान, चाहे वो धमार्ंतरण कानून व जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला हो या फिर आतंकवाद के नाम पर हो गिरफ्तारी

img 20210718 132218
img 20210718 132218

Leave a Reply