आप में जाना था सबसे बड़ी भूल, अब हर घर पहुंचाएंगे कमल का फूल- BJP जॉइन करने के बाद बोले कोठियाल: विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने कर ली भाजपा ज्वाइन, कोठियाल के साथ उनके करीब 150 समर्थकों ने भी की बीजेपी की सदस्यता ग्रहण, कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से लड़ा था चुनाव और हार गए थे बुरी तरह से, अकेले कोठियाल ही नहीं बल्कि आप के अन्य प्रत्याशियों की भी हो गई थी जमानत जब्त, मंगलवार शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में कर्नल कोठियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में की भाजपा की सदस्यता की ग्रहण, कहा- आप ज्वाइन करना उनकी थी सबसे बड़ी भूल, अब भाजपा की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का करेंगे कार्य, साथ ही किया दावा की सीएम पुष्कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में होगी जीत

img 20220524 wa0246
img 20220524 wa0246

Leave a Reply