सत्य-न्याय की आवाज के सामने झुका हुकूमत का अहंकार, किसानों ने लिखा ऐतिहासिक अध्याय- पायलट: तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बताया किसानों की बड़ी जीत, पायलट का बयान- ‘अन्नदाताओं के लंबे संघर्ष की आज हुई है जीत, किसान शक्ति द्वारा उठाई गई सत्य और न्याय की आवाज के समक्ष झुकना पड़ा हुकूमत के अहंकार को और तीनों कृषि विरोधी कानून लेने पड़े वापस, किसानों के बहते लहू, त्याग व बलिदान ने लिखा है एक ऐतिहासिक अध्याय, जिसे सदैव किया जाएगा याद’, पीएम मोदी ने गुरुनानक जयंती के मौके पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान, कहा- आंदोलन खत्म करें किसान
RELATED ARTICLES