गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सचिवालय में चल रही बैठक हुई समाप्त: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल और सरकार की सब कमेटी के बीच हुआ समझौता, लगभग सभी बिंदुओं पर बनी सहमति, गुर्जरों ने सरकार के अनुरोध पर दिया 7 दिन का समय, REET भर्ती पदों को लेकर दिया गया 7 दिन का समय, 7 घण्टे तक सचिवालय में चली मैराथन बैठक, बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता को मंत्री रघु शर्मा और अशोक चांदना के साथ गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने भी किया सम्बोधित, हिम्मत सिंह ने कहा- आज जिन 14 बिंदुओं पर बनी है सहमति उसका हो अक्षरक्ष पालन, हम नहीं चाहते आंदोलन, किरोडी सिंह बैंसला के सवाल पर बोले हिम्मत सिंह- हमने किरोडी जी को भी बुलवाया था वार्ता के लिए, अब जो फैसला समाज को मंजूर होगा तो वो किरोडी बैंसला को भी होगा मान्य, अगर हम नहीं आते बातचीत के लिए तो कल मीडिया ही हम पर उठाता सवाल की आप क्यों नहीं आए सरकार के बुलावे पर वार्ता के लिए, हमारी सभी बिंदुओं पर बन गई है सहमति, ऐसे में हमें नहीं लगता कि अब आंदोलन करने की जरूरत पड़ेगी

677742 6.jpeg
677742 6.jpeg

Leave a Reply