किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा, अब 19 जनवरी को फिर होगी बैठक: विज्ञान भवन में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच चली 9वें दौर की बैठक भी बेनतीजा हुई खत्म, न कृषि कानूनों पर कोई बात बनी और न ही एमएसपी पर सरकार हटी पीछे, किसान तीनों कानूनों को रद्द करने और MSP पर कानून बनाने पर अड़े, तो वहीं सरकार इन दोनों ही मांगों को मानने को नहीं है तैयार, अब 19 जनवरी को 12 बजे फिर से होगी 10वें दौर की मुलाकात

Img 20210115 Wa0228
Img 20210115 Wa0228

Leave a Reply