किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें दौर की बैठक भी रही बेनतीजा: किसान और सरकार के बीच विज्ञान भवन में चल रही वार्ता हुई खत्म, बेनतीजा रही आज की बैठक में भी एमएसपी पर नहीं बनी बात, वहीं किसान फिर अड़े कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर, अब दोनों पक्षों के बीच 8 जनवरी को एक बार फिर से होगी बात, बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- 8 जनवरी को सरकार के साथ फिर से होगी मुलाकात, तीनों कृषि क़ानूनों को वापिस लेने पर और MSP दोनों मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से होगी बात, हमने बता दिया है कि क़ानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं

Img 20210104 Wa0171
Img 20210104 Wa0171
Google search engine