भाजपा के स्थापना दिवस पर थरूर की तंज भरी बधाई- क्या आपका संविधान भी है तमाम जुमलों में से एक?: देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बना रही है आज अपना 42वां स्थापना दिवस, भाजपा के स्थापना दिवस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दी अपने ही अंदाज में बधाई साथ ही कसा तंज, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए दी भाजपा को 42 साल पूरे होने पर बधाई, थरूर ने भाजपा के संविधान का एक पेज ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो बीजेपी! आप आज 42 साल के हो गए हैं, क्या यह आपके अपने संविधान के अनुसार जीना शुरू करने का समय नहीं है? ऐसा लगता है कि इसके पहले पृष्ठ पर ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर आप वास्तव में विश्वास करते हैं या अभ्यास करते हैं…, या यह दस्तावेज़ भी आपका झूठा जुमला था?’ सांसद शशि थरूर ने भाजपा के संविधान की जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें लिखा था कि ‘पार्टी का मकसद भारत को मजबूत एवं समृद्ध बनाना है,’ इसके अलावा गांधीवादी समाजवादी विचारधारा के आधार पर आर्थिक नीतियां अपनाने की भी कही गई थी बात

क्या आपका संविधान भी है तमाम जुमलों में से एक?
क्या आपका संविधान भी है तमाम जुमलों में से एक?

Leave a Reply