राजस्थान में चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा काफी, किसी और चेहरे की नहीं दरकार: तिवाड़ी: प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जारी जंग के बीच दिग्गज बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी का बड़ा बयान, पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश कार्यालय पहुंचे तिवाड़ी ने प्रेस से बातचीत में दिया बड़ा बयान, कहा- ‘राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी का चेहरा ही है काफी, अन्य किसी चेहरे की नहीं है दरकार, राजस्थान में अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा यह तय करने का काम है भाजपा संसदीय बोर्ड का,’ तिवाड़ी ने आगे कहा- जनसंघ के बाद स्थापित हुई भाजपा और आज की भाजपा में है बहुत बड़ा अंतर, आज बीजेपी बन गई है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी,’ तिवाड़ी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही भाजपा ने चार राज्यों में वापस अपनी जीत की है रिपीट, फिर भी आलाकमान को आवश्यकता लगेगी तो राजस्थान में किसी चेहरे को कर सकते हैं घोषित