Politalks.News/BJPFoundationDay. भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. भाजपा ने भले ही 6 अप्रैल 1980 को आकार लिया हो, पर उसके संस्थापकों की पार्टी भारतीय जनसंघ आजादी के बाद ही अस्तित्व में आ गई थी. भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर बीजेपी के दिग्गज नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान कहा कि, ‘मैं देश और दुनिया भर में फैले भाजपा के प्रत्येक सदस्य को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘आज देश में दो तरह की राजनीति चल रही है, एक परिवार भक्ति की और एक राष्ट्र भक्ति की.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के 2022 के इस स्थापना दिवस के अहम होने के तीन मुख्य कारण बताये. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस बार का स्थापना दिवस 3 और वजहों से महत्वपूर्ण हो गया है. पहला कारण है कि इस समय हम देश की आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ये प्रेरणा का बहुत बड़ा अवसर है. दूसरा कारण है- तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां, बदलता हुआ ग्लोबल ऑर्डर. इसमें भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं. तीसरा कारण भी उतना ही अहम है. कुछ सप्ताह पहले चार राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटी हैं. तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है.’
यह भी पढ़े: INS विक्रांत के लिए इकट्ठे किए 50 करोड़ कहां गए?- फडणवीस के सवाल पर राउत का सबूत’नुमा’ पलटवार
पीएम मोदी ने अमृतकाल का जिक्र करते हुए अपने संबोधन में कहा कि, ‘इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय और समरसता की है. इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचारबीज के रूप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी. इसलिए ये अमृत काल भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है.’ पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है. आज देश के पास नीतियाँ भी हैं, नियत भी है. लेकिन हमारे देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘कुछ लोगों का ही फायदा करो, ज्यादातर लोगों को तरसा कर रखो, भेदभाव-भ्रष्टाचार ये सब वोटबैंक की राजनीति का साइड इफेक्ट था. लेकिन भाजपा ने इस वोटबैंक की राजनीति को ना सिर्फ टक्कर दी है, बल्कि इसके नुकसान, देशवासियों को समझाने में भी सफल रही है. केंद्रीय स्तर पर और अलग-अलग राज्यों में कुछ राजनीतिक दल हैं जो सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करते हैं. परिवारवादी सरकारों में परिवार के सदस्यों का स्थानीय निकाय से लेकर संसद तक में दबदबा रहता है. ये लोग भले ही अलग अलग राज्यों में हो, लेकिन परिवारवाद के तार से जुड़े रहते हैं और एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढककर रखते हैं.’
यह भी पढ़े: बीजेपी स्थापना दिवस पर मैडम राजे ने महापुरुषों को किया याद, पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि, परिवारवादी पार्टियों ने देश के युवाओं को भी कभी आगे नहीं बढ़ने दिया, उनके साथ हमेशा विश्वासघात किया और आज हमें गर्व होना चाहिए कि आज भाजपा ही इकलौती पार्टी है जो इस चुनौती से देश को सजग कर रही है, सतर्क कर रही है. देश के युवा अब ये समझने लगे हैं कि किस तरह परिवारवादी लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वाली ये पार्टियां, संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं को भी कुछ नहीं समझतीं.’
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, ‘मेरा आप सबसे एक आग्रह है कि आप सब नमो ऐप कमलपुष्प मॉड्यूल से जुड़ें. जिन अनगिनत लोगों ने पार्टी और देश के लिए खुद को खपा दिया, ये कमलपुष्प उनकों समर्पित है. कमलपुष्प एक तरह से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का पुष्प है. पार्टी आज से सामाजिक न्याय पखवाड़ा शुरू करने जा रही है. मेरा आप सभी से विशेष आग्रह है कि इस अभियान में सक्रियता से जुड़ें. सरकार गरीबों के लिए जो योजनाएं चला रही हैं, उनके प्रति देशवासियों को जागरूक करें.’