Politalks.News/BJPFoundationDay. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. देश के प्रत्येक राज्य में प्रदेश भाजपा कार्यालयों में जश्न का दौर जारी है. आज ही के दिन 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना (BJP Foundation Day) की हुई थी. इससे पहले 1951 से 1977 तक भारतीय जनसंघ और 1977-80 तक जनता पार्टी के तौर पर इसकी पहचान थी. आपको बता दें भगवा पार्टी के संसद में कभी दो सांसद हुआ करते थे, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दो बार से केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे(Vasundhra Raje) ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि, ‘देशसेवा के संकल्प को समर्पित भारतीय जनता पार्टी रूपी छोटे से पौधे को अपनी मेहनत, त्याग एवं लगन से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल जैसा वटवृक्ष बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं तथा संस्थापक सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम.’
मैडम राजे ने आगे कहा कि, ‘मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सुंदर सिंह भंडारी, नानाजी देशमुख, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया तथा अटल बिहारी वाजपेयी सहित उन सभी महापुरुषों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने भाजपा परिवार को राष्ट्रवाद की चेतना से जोड़कर भारतीय संस्कृति एवं विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बनाया था. इस पुनीत कार्य में माननीय लालकृष्ण आडवाणी और भैरोंसिंह शेखावत के परिश्रम को भी सदैव याद किया जाता रहेगा.’
यह भी पढ़े: ‘याचना नहीं रण होगा, रण में काल प्रकट होगा, महारथी वीर चिल्लाएंगे, फिर भी कोलाहल रोक ना पाएंगे’
इस मौके पर पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम तमाम दिग्गजों को बधाई देते हुए पूर्व सीएम मैडम राजे ने कहा कि, ‘इस शुभ अवसर पर मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के सभी पदाधिकारियों को भी आत्मीय बधाई देती हूं, जिनकी देशभक्त विचारधारा, सुशासन एवं विकास नीति से प्रभावित होकर आज देश का हर वर्ग पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.’
यह भी पढ़े: मैं हूं बालासाहेब ठाकरे का चेला, झुकेगा नहीं- ED की कार्रवाई के बाद संजय राउत का ‘पुष्पावार’
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैडम वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आइए हम सभी मिलकर कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटते हुए एक बार फिर वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें. जय हिन्द, जय भाजपा.