थरूर को पहले बताया ‘गधा’ फिर तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने मांगी माफी, पार्टी से निकालने की भी कही थी बात: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनसे मांगी माफी, रेड्डी ने अपनी ही पार्टी के सीनियर नेता थरूर को बताया था गधा, रेड्डी ने थरुर को पार्टी से निकाले जाने की कही थी बात, रेड्डी की कथित अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस आलाकमान ने जताई नाराजती तो रेड्डी ने थरूर से मांगी माफी, मल्कागिरी से सांसद रेवंथ रेड्डी ने फोन कर थरूर से मांगी माफी, शशि थरुर ने भी ट्वीट कर माफी मांगने की पुष्टि की, रेड्डी ने हैदराबाद में बलात्कार और हत्या के आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर झूठा ट्वीट पोस्ट करने के लिए तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव पर बोला था हमला, पीसीसी प्रमुख रेड्डी ने कहा था कि जिन्होंने की है आईटी मंत्री प्रशंसा, उन्हें भी राज्य की स्थिति के बारे में होनी चाहिए जानकारी, मंत्री के झूठे ट्वीट में उस गधे को भी किया जाना चाहिए था टैग’

शशि थरूर को पहले बताया 'गधा' फिर तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने मांगी माफी
शशि थरूर को पहले बताया 'गधा' फिर तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने मांगी माफी
Google search engine