किसानों के विरोध पर भड़के चौटाला बोले- कृषि कानूनों का समाधान इस्तीफा है तो 10 MLA मेरी जेब में: किसानों आंदोलन के बाद से निशाने पर हरियाणा सरकार, जननायक जनता पार्टी के संस्थापक और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को पानीपत में विरोध का करना पड़ा सामना, चौटाला को किसानों ने दिखाए काले झंडे, इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प. विरोध के बाद बोले अजय चौटाला- ‘इस्तीफा कृषि कानून का नहीं है समाधान और अगर इस्तीफा समाधान होता है तो जेजेपी के 10 के 10 विधायकों के इस्तीफे है मेरी जेब में, मेरे पास आएं और ले जाएं, किसानों द्वारा दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मांगने पर बोले अजय चौटाला- ‘इस्तीफा तो दिया था दुष्यन्त के चाचा ने भी, तो क्या उनके इस्तीफा देने से निकल गया कोई समाधान, उनके पास एक मेम्बरी थी वह भी जाती रही’, अजय चौटाला ने कहा- ‘समस्या का समाधान हुआ करते हैं राज में, कृषि कानून बनाए हैं केंद्र सरकार ने, प्रदेश सरकार ने नहीं, इसलिए अगर किसानों को मांगने हैं इस्तीफे तो हरियाणा के बीजेपी सांसदों के मांगो’

चौटाला बोले- कृषि कानूनों का समाधान इस्तीफा है तो 10 MLA मेरी जेब में
चौटाला बोले- कृषि कानूनों का समाधान इस्तीफा है तो 10 MLA मेरी जेब में
Google search engine