जश्न-ए-आजादी के रंग में भंग डालने की फिराक में आतंकी! पतंग और बैसाखी को भी बना सकते हैं हथियार: इस साल हम मनाने जा रहे है देश की आजादी का 75वां वर्षगांठ समारोह, आजादी के इस प्लैटिनम जुबली को सेलिब्रेट करके के लिए देशभर में व्यापक स्तर पर की गई हैं तैयारियां, लेकिन देश के दुश्मन कुछ आतंकी हैं हमारी आजादी के रंग में भंग डालने की फिराक में, 15 अगस्त को लेकर खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में आतंकी हमले का जारी किया हाई अलर्ट, आईबी ने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन के जरिए कई IED पहुंच चुके हैं भारत के अलग-अलग शहरों में, खूफिया एजेंसी की मानें तो ड्रोन के जरिए हथियार, जिसमें AK-47 भी है शामिल, को पाकिस्तान के जरिए पहुंचाया गया है भारत में कुछ जगहों पर, यही नहीं आईबी ने पतंगों के जरिए भी अटैक करने का दिया है अलर्ट, इसी के चलते लाल किले के आस-पास पतंग पर पूरी तरह है बैन और नजर रखने के हैं निर्देश, वहीं कुछ जगह से बैसाखी के जरिए भी किसी तरह के अटैक का दिया गया है इनपुट, बैसाखी में कुछ संदिग्ध सामान लगाकर भी किया जा सकता है अटैक, इसलिए स्क्रीनिंग होनी चाहिए बहुत स्ट्रॉन्ग

img 20220813 205516
img 20220813 205516
Google search engine