टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा और 10 लाख का जुर्माना, कश्मीर में कड़ी सुरक्षा: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी और पूर्व आतंकवादी यासीन मलिक को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा और साथ ही लगाया10 लाख का जुर्माना, टेरर फंडिंग के मामले में यह सुनाई गई है यह सजा, सजा सुनाए जाने के बाद यासीन मलिक बैठा रहा चुपचाप, यासीन मलिक को सजा के बीच कश्मीर घाटी में कर दी गई है कड़ी सुरक्षा, यासीन मलिक के घर पर रखी जा रही है ड्रोन से नजर, यही नहीं अदालत परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी और फैसले से पहले डॉग स्क्वॉड के जरिए की गई निगरानी, यासीन मलिक पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, टेरर फंडिंग करनने, आतंकी साजिश रचने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे आरोपों में कई मामले हैं दर्ज, भारतीय वायुसेना के 4 निहत्थे अफसरों, पूर्व होम मिनिस्टर मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण समेत कई मामलों में यासीन मलिक है आरोपी, पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 19 मई को यासीन मलिक को यूएपीए के तहत ठहराया था दोषी

img 20220525 wa0191
img 20220525 wa0191

Leave a Reply