लोकसभा चुनाव के नतीजों के एकदम बाद आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव गायब हो गए थे. सभी जगह उनके अचानक से गायब होने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थीं. यहां तक की उनके परिवारजनों को भी इस बारे में कुछ नहीं पता था. अब तेजस्वी यादव ने खुद अपने गायब होने की वजह बताई है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अपने गायब होने की वाजिब वजह साझा की है. एक के बाद एक उन्होंने तीन ट्वीट किए.

अपने पहले ट्वीट में उन्होंने अपने गायब होने की वजह बताई. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘दोस्तो! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी ‘घुटनों की चोट- का इलाज कराने में व्यस्त था. हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं’ ट्वीट के जरिए उन्होंने कुछ लोगों पर कटाक्ष किया है जो बयान दे रहे थे कि आरजेडी की करारी हार की वजह से वह कहीं भाग गए हैं और छिप गए हैं.

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘हम उन लोगों के प्रति जिम्मेदार हैंए जो हमको समाजवादी.पंथनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प के रूप में देखते हैं. साथ ही मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यहां हैं और लड़ाई जारी है. हालिया घटनाक्रम से मुझको अलग तरीके से चीजों के अध्ययन करनेए विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने में मदद मिली.’

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने बिहार में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘चमकी बुखार से अचनाक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई. इस दुखद क्षण में आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों के घर जाने को कहा गया. वो बिना किसी फोटोबाजी के पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलें. इसके अलावा सांसदों से इस मामले को संसद में उठाने को कहा गया. मेरे प्रिय बिहार! मैं यही हूं.’

Leave a Reply