बिहार में आज एनडीए गठबंधन सरकार के पूरे हुए चार साल: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा करारा तंज, कहा- आज आदरणीय नीतीश जी द्वारा किए गए “जनादेश चीरहरण” की चौथी वर्षगाँठ है। आशा है उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए जनादेश का अपमान कर 12 करोड़ बिहारियों के साथ छल और विश्वासघात किया था उसकी लक्ष्य प्राप्ति हो गयी होगी? 130 दिन बाद घर से बाहर निकल आज इस वर्षगाँठ पर जश्न तो मनाइए

Nitish Kumar And Tejashwi
Nitish Kumar And Tejashwi
Google search engine