तेजस्वी सूर्या का लेकसिटी में जोरदार स्वागत, स्वतंत्रता दिवस पर ‘अमृत महोत्सव’ अभियान का करेंगे आगाज: बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे लेकसिटी उदयपुर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अमृत महोत्सव’ का हो रहा आयोजन, उदयपुर से होगा भाजयुमो के देशव्यापी विशेष अभियान का आगाज़, अभियान का समापन होगा लद्दाख में, 15 अगस्त से अगले तीन दिन तक देश के 75 स्थानों पर होंगे मैराथन कार्यक्रम, देशभक्ति की भावना जागृत करना और नव भारत निर्माण का उद्देश्य, अमृत महोत्सव के तहत सालभर होंगे कई आयोजन, उदयपुर के डबोक एयपोर्ट से बाहर आते ही भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने लगवाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे, उदयपुर पहुंचे सूर्या का प्रदेश इकाई की ओर से होगा स्वागत, तेजस्वी आज शाम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर भारत माता की आरती कार्यक्रम में होंगे शामिल, स्वतंत्रता दिवस के दिन रविवार को सुबह सवा 7 बजे उनका उदयपुर में ही करेंगे ध्वजारोहण, इसके बाद गोगुंदा से युवा संकल्प यात्रा का करेंगे शुभारम्भ, तेजस्वी का ‘प्रताप गौरव केंद्र’ जाने का भी है कार्यक्रम
RELATED ARTICLES